December 24, 2024

हितानंद की अगुवाई में भाजपा पार्षद दल की हुई बैठक

0 ठप पड़े विकास कार्यों के विरोध में आंदोलन की बनी रणनीति
कोरबा।
भाजपा पार्षद दल नगर निगम की पंचवटी में हुई बैठक में वार्ड से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। महापौर की अराजकता और क्षेत्र में अवरोध विकास कार्य, भ्रष्टाचार को लेकर सभी पार्षदों ने आवाज मुखर की।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने विशेष तौर पर नियमितीकरण को लेकर क्षेत्र में महापौर द्वारा भयादोहन करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि महापौर की कमीशनखोरी, मंत्रियों की परिक्रमा के कारण निगम क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह ठप है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निकाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक बनने पर सभी पार्षदों ने सुफल दास को बुके देकर बधाई दी। आगामी दिनों में विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद एवं जिला योजना समिति की सदस्य कमला बरेठ, रितु चौरसिया, नरेंद्र देवांगन, निकाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुफल दास, आरती विकास अग्रवाल, धनश्री साहू, उर्वशी राठौर, प्रतिभा निखिल शर्मा, नारायण महंत, द्रोपती वर्मा, अनीता सुकुंदी यादव, अजय गौड़, नर्मदा लहरे, गंगा भारद्वाज, पुराइन कंवर, बुधवार साय यादव, अमित मिंज, पुष्पा कंवर, विजय साहू, कविता नारायण, शैल राठौर, सुधार साय सहित भाजपा पार्षद उपस्थित थे।

Spread the word