December 23, 2024

जमकर उड़े रंग गुलाल, रंगोत्सव की रही धूम

कोरबा। रंगों का त्योहार होली जिले में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों से लेकर वृद्ध तक सभी ने हर्षोल्लास से होली मनाई। युवाओं ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर किया और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। डीजे पर बज रहे होली गीतों के साथ खूब ठुमके लगाए। वहीं इस बार तिथि को लेकर असमंजस के कारण कई जगह सोमवार तो कई जगह मंगलवार को बुराई की प्रतीक होलिका का दहन किया गया। होलिका जलाने को लेकर एक-दो स्थान पर विवाद के भी मामले आए, जहां पुलिस ने उपस्थित रहकर होलिका दहन कराया। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग करती रही।

जिले में बुधवार की सुबह से ही होलियारों की टोली हुड़दंग मचाती हुई घरों से निकल गई। इस दौरान जो भी इस टोली की जद में आया बिना रंगे नहीं छूटा। छोटे बच्चे और महिलाओं ने भी घरों की छतों से हुड़दंगों की होटी पर रंग बरसाए। दोपहर बाद रंगों का सिलसिला थमा। लोग अपने घरों को पहुंचे जहां स्नान आदि करने के बाद अपने शुभचिंतकों के घर पहुंचने के लिए तैयार होकर निकल पड़े। अबीर गुलाल लगाकर अपने मित्रों एवं शुभ चिंतकों को गले लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान गुझिया, नमकीन और मिठाई का लुत्फ भी उठाया। यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। वहीं इससे पहले कहीं सोमवार तो कहीं मंगलवार को होलिका जलाई गई। संवेदनशील वाले स्थानों पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में होलिका दहन किया गया।

Spread the word