December 23, 2024

अधिवक्ता संघ पाली ने आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाया होली मिलन समारोह

कोरबा (पाली)। होली पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द का पर्व है। इस पर्व को लेकर पूरे देश में उत्साह है। इस बार होलिका दहन 7 मार्च एवं होली 8 मार्च को मनाया जाएगा, किंतु इसके पूर्व 6 मार्च को पाली तहसील अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पाली में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, गले मिलकर एवं गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह, एजीपी कटघोरा अशोक अनंत, अधिवक्ता संघ संरक्षक प्रवीण जायसवाल, राजेश राठौर, रामनारायण पटेल, राम मुरारी जायसवाल, हरीश वंदानी, अजय जायसवाल, योगेश जायसवाल, उपवन सिंह खैरवार, दिलीप सिंदे, सुरेंद्र कंवर, मुकेश श्रीवास्तव, द्वारिका मरावी, बजरंग वैष्णव, मनोज प्रजापति, रामेश्वर पड़वार, संतोष मानिकपुरी, रविन्द्र महंत, मनीष देवांगन, विकास सिंह, धरम कंवर, कुजूर, शिव यादव, पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता संघ के साथी उपस्थित थे।

Spread the word