December 25, 2024

इंटक बालको ने मनाया होली मिलन समारोह

कोरबा। इंटक बालको ने होली पर्व पर बालको में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। बालको इंटक महासचिव जयप्रकाश यादव व संगठन से जुड़े सदस्य व साथियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी और होली में जमकर रंग गुलाल उड़ाए। इसके बाद इंटक सदस्यों ने बालको सीईओ राजेश कुमार व अन्य अधिकारियों को एल्यूमिनियम क्लब पहुंच कर शुभकामनाएं दी। यहां पंकज शर्मा, शिवा कुमार, शुभदीप खां, मोनेश पांडेय, राहुल सिंह, विजय साहू, एके पांडेय व अन्य अधिकारियों के साथ होली खेली गई। इस मौके पर इंटक की ओर से विमलेश साव, एसएन चंद्रा, अनिल जाटवर, देवेंद्र वर्मा देवेंद्र यादव, नितिन चंदेल, संदीप चंदेल, संजय श्रीवास, मनोज अनंत, पारस यादव, राकेश यादव, शैलू सिंह, अरविंद साहू, शैलेश सोमवंशी, राजकुमार अनंत, सुशील साहू, सुरेश बघेल, गिरधारी बरेट, संतोष गुप्ता, संतोष काटले, कुलदीप काटले, शंभू नाथ, मुकेश यादव, संजीवन यादव, राकेश रोशन, दीपक टंडन, दिलीप सिंह, नारायण, चिन्ना, जीवन, यूथ इंटक जिलाध्यक्ष विजय ठाकुर के साथ सैकड़ों इंटक कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread the word