March 26, 2025

अखबार वितरक संघ ने उत्साह के साथ मनाया होली

कोरबा। दैनिक छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ टीपी नगर कोरबा के सभी एजेंटों ने होली पर्व उत्साह के साथ मनाया। संघ के सदस्यों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एजेंट लक्ष्मी राठौर, विनोद कुमार सिन्हा, मुरित कश्यप, जय नेताम, कृष्णा निर्मलकर, रामा, विपेंद्र कुमार, हेमंत जांगड़े, दिलीप यादव, राजकुमार पटेल, जय किशन, रायसिंह, सीताराम, बजरंग, राजकुमार राणा आदि उपस्थित थे।

Spread the word