December 23, 2024

गेवरा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक का फटा सिर

कोरबा। दीपका थाना अंतर्गत ऊर्जानगर गेवरा में होली के दिन दो पक्षों में विवाद हो गया। गहमागहमी बढ़ने पर एक दूसरे पर दोनों पक्ष मारपीट करने उतारू हो गए। घटना में सत्यम गौतम के सिर में 4 टांके लगे जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऊर्जानगर गेवरा स्थित ट्रायंगुलर पार्क में जसप्रीत सिंह वालिया उर्फ जस्सी पिता अंनत वालिया और शुभम गौतम, सत्यम गौतम पिता सूर्यमणि प्रसाद गौतम के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट पर उतारू हो गए। इसी बीच जसप्रीत सिंह वालिया ने शुभम गौतम के सिर पर कड़े से हमला कर दिया और वहां से फिर भाग गए। दोनों पक्ष ने दीपका थाना पहुंचकर एक-दूसरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले में धारा 294, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।

Spread the word