December 23, 2024

बालको रेंज में पहुंचे हाथी, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा। जिले में हाथियों का विचरण लंबे समय से बना हुआ है। एक बार फिर कोरबा वनमंडल के बालको रेंज में हाथियों की धमक ने ग्रामीणों की टेंशन बढ़ा दी है। वन अमला हाथियों को खदेड़ने में जुटा हुआ है। ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है। गर्मी में भोजन पानी की तलाश में हाथी रिहायशी क्षेत्र की ओर आ सकते हैं जिसे लेकर वन अमला अलर्ट मोड पर आ गया है।
वनमंडल कोरबा के करतला रेंज से 12 हाथियों का झुंड छाल की ओर जाने के बाद बालको रेंज में 20 हाथियों का झुंड 2 सप्ताह से एक ही स्थान पर घूम रहा है। झुंड में 6 बच्चे होने के कारण हाथी आगे नहीं बढ़ रहे हैं। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है। झुंड में बच्चे होने से हाथी आबादी क्षेत्र से दूर ही रहते हैं। बालको से लेमरू मार्ग पर दूधीटांगर के पास हाथी जंगल को नहीं छोड़ रहे हैं। रेंजर के अनुसार हाथियों का झुंड बच्चों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देता है। ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी गई है। हाथियों के क्षेत्र में विचरण किए जाने से ग्रामीणों की दहशत भी बढ़ी हुई है। हालांकि हाथियों ने अब तक जन हानि नहीं पहुंचाई है, लेकिन झुंड में नन्हें हाथियों के शामिल होने से हाथियों के उग्र होने का खतरा बना हुआ है।

Spread the word