March 26, 2025

चन्द्रा समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

कोरबा। चन्द्रनाहू (चन्द्रा) समाज कोरबा ने पोड़ीबहार स्थित सामुदायिक भवन में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया। स्वजतीयजनों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश चन्द्रा, एमएल चन्द्रा (पूर्व प्राचार्य विद्युत गृह उमावि कोरबा), मनमोहन चन्द्रा, टीपी चन्द्रा, कीर्ति चन्द्रा, द्रुपद चन्द्रा, तेजराम चन्द्रा, देवकुमारी चन्द्रा, लेखिका चन्द्रा, आनंद राम चन्द्रा, सौखीलाल चन्द्रा, अमर चन्द्रा, रामकुमार चन्द्रा, भुनेश्वर चन्द्रा, मोती चन्द्रा, भानु चन्द्रा, फुलेश्वरी चन्द्रा, मीना चन्द्रा, योगेश चन्द्रा, धनंजय चन्द्रा, हेमंत चन्द्रा, श्रुति चन्द्रा, गंगाराम चन्द्रा, भागीरथी चन्द्रा, चरण दास चन्द्रा सहित बड़ी संख्या में स्वजतीयजन शामिल हुए।

Spread the word