December 23, 2024

सात दिन के अंदर हत्या के आरोपी पकड़ में नहीं आए तो करेंगे एनएच जाम : राजेश

कटघोरा। बांगो थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या के अपराधियों को 7 दिवस के अंदर नहीं पकड़ा जाता है तो नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा। भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने कहा है कि एएसआई की जघन्य हत्या बहुत ही पीड़ादायक है। गृहमंत्री इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल अपराधियों को पकड़वाएं। अगर एक सप्ताह के अंदर अपराधी सलाखों के पीछे नहीं होंगे तो हम नेशनल हाइवे को जाम करने पर मजबूर होंगे। ज्ञात हो कि रात्रि में सोते समय बैरक का दरवाजा तोड़कर अपराधियों ने हमला कर एएसआई परिहार को हमेशा के लिए मौत का नींद सुला दिया। प्रदेश में हत्या, लूट, चोरी, डकैती, फिरौती, व्यभिचार की घटना प्रदेश में बढ़ा तो गृहमंत्री की कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है। यादव ने कहा कि इस घटना से क्षेत्र में दशहत का माहौल है।

Spread the word