December 23, 2024

दिशा मैदान के लिए जा रहे हैं ग्रामीण पर भालू ने किया हमला


कोरबा। दिन की शुरुआत के साथ ही वन्य प्राणियों का रिहायशी क्षेत्रों की ओर आगमन बढ़ गया है। भोजन पानी की तलाश में पहुंचे ऐसे ही भालू का सामना ग्रामीण से हो गया। भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
कटघोरा वन मंडल घने वनों से भरपूर हैं। यहां अनेक प्रकार के वन्य प्राणियों का रहवास भी है। गर्मी की शुरुआत में महुआ फूलों को खाने भालू अक्सर ग्रामीण क्षेत्र की तरफ अपना रुख करते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में वन्य प्राणियों द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने से ग्रामीण घायल व अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।ताज़ा मामला कटघोरा वन मण्डल के जटगा वन परिक्षेत्र के रावा बीट की है। धनसाय पिता जयलाल सिंह गोड दिशा मैदान करने जा रहा था तभी भालू ने धनसाय पर हमला कर दिया। भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर रावा बीट वनरक्षक द्वारा 500 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि देते हुए एंबुलेंस से कटघोरा चिकित्सालय भेजा गया। जहां ग्रामीण को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

Spread the word