December 23, 2024

युवा कांग्रेस ग्रामीण की कटघोरा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण की जिला एवं विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को कटघोरा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई। इसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व जिला युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण के प्रभारी नीरज घोरे उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो कार्यक्रम, मेरा मत मेरा अधिकार समेत विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में जो पदाधिकारी बिना सूचना अनुपस्थित रहे उन्हें नोटिस दिया गया और नोटिस का जवाब 3 दिवस के अंदर मांगा गया है। बैठक में युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता, एहतेशाम, देवेंद्र खरे, जिला महासचिव भरत मिश्रा, मधुसूदन दास, शाहे आलम, ऋषिकेश चौहान, नितेश शर्मा, संजय कश्यप, कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, पाली तानाखार अध्यक्ष अंकित पाल, रामपुर विधानसभा अध्यक्ष शिवम राय एवं विधानसभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word