December 23, 2024

एचटीपीपी में नवनिर्मित प्रशासकीय भवन का एमडी कटियार ने किया उद्घाटन

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में नवनिर्मित प्रशासकीय भवन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस के कटियार ने किया। प्रशासनिक भवन को मिनी ग्लोब का आकार दिया गया है।
एचटीटीपी संयंत्र परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित प्रशासकीय भवन का निर्माण कराया गया है। भवन काफी आकर्षक है, जिसे खासतौर पर मिनी ग्लोब के डिजाइन में बनाया गया है। उद्घाटन उपरांत संयंत्र में पदस्थ कार्यालयीन कर्मचारियों को कार्य का बेहतर वातावरण प्राप्त होगा। साथ ही ताप विद्युत गृह के निकट ही विभिन्न कार्यालयों के अवस्थित होने से बेहतर और त्वरित सेवाओं का लाभ संयंत्र-कर्मियों को प्राप्त होगा। इससे विभागों की कार्यदक्षता में उत्तरोत्तर अभिवृद्धि होगी। इस अवसर पर आयोजन स्थल में संयंत्र प्रमुख सह प्रभारी मुख्य अभियंता केके डोंगरे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the word