December 23, 2024

सर्वमंगला मंदिर में प्रज्ज्वलित होंगे मनोकामना ज्योति कलश

कोरबा। जिले के प्रसिद्ध सर्वमंगला मंदिर में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 22 से प्रारंभ होगा। बसंत चैत्र नवरात्र पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी 30 मार्च तक मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। इसके अतिरिक्त यज्ञोपवित संस्कार सतचंडी यज्ञ और जसगीत गायन, कीर्तन भजन का आयोजन रखा गया है।
मंदिर के राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय ने धर्मानुरागियों से गुजारिश की है कि सर्वमंगला देवी के दर्शन लाभ चरणों में सर्व मनोकामना अर्पित कर अपना जीवन सफल बनाएं। सर्वमंगला मंदिर में सर्व मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलन के लिए तैल्य ज्योति 701 रुपये और घृत ज्योति कलश के लिए 2100 रुपये जमा कर मंदिर परिसर स्थित कार्यालय से रसीद प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा मनोकामना ज्योति कलश प्रचलित कराने श्रद्धालु अविनाश ट्रेडर्स, अविनाश स्टेशनरी दर्री रोड, जय मां दक्षिणश्वरी पूजन सामाग्री बजरंग टॉकीज के सामने सीतामणी, गणेश ऑटो पार्ट्स व गणेश पान भंडार बालकोनगर, सरस्वती बुक डिपो जूनाडीह दीपका, रतन जनरल स्टोर्स विकास नगर कुममुण्डा, शंकर लाल दुबे छुरीकला, गायत्री मेडिको निहारिका, मित्तल आटो मोबाइल्स सुराकछार, नरेश चौहान मुड़ापार नवधा चौक में संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word