December 23, 2024

मड़वारानी मंदिर में चैत्र नवरात्र की तैयारी पूर्ण

0 नवरात्र के आगाज और हिंदू नववर्ष पर होगी महा आरती
कोरबा।
जिले के प्रसिद्ध मां मड़वारानी मंदिर में चैत्र नवरात्र की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिर में रंग रोगन का काम किया जा चुका है। मंदिर को आकर्षक झालर लाइट से सजाया गया है। मंदिर में जुटने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है। चैत्र नवरात्र के आगाज और हिंदू नववर्ष पर 22 मार्च को मंदिर में महा आरती की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे।

मां मड़वारानी मंदिर में नवरात्र के दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नीचे और पहाड़ ऊपर मंदिर में नवरात्र की धूम रहती है। इस बार भी 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। दोनों मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसकी व्यवस्था मंदिर प्रबंधन समिति ने कर ली है। इस बार 22 से शुरू होकर 30 मार्च तक चैत्र नवरात्र रहेगी। पूरे 9 दिन तक श्रद्धालु माता रानी की भक्ति में डूबे रहेंगे। चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ ही हिंदू नववर्ष का भी आगाज होगा। इसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। मंदिर में इस खास अवसर पर महा आरती होगी। मंदिर में नवरात्र के दौरान जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था की है। साथ ही मंदिर में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में पेयजल की व्यवस्था की गई है। मड़वारानी के अलावा जिले के अन्य देवी मंदिरों में भी चैत्र नवरात्र की तैयारी कर ली गई है। मां मड़वारानी मंदिर में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे, जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रसीद कटवाने भी मंदिर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर में भी धूमधाम से नवरात्र मनाई जाएगी। इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी रंग रोगन व लाइटिंग का काम पूरा कर लिया गया है। शाम होते ही देवी मंदिर आकर्षक लाइटिंग से जगमगा रहे हैं।

Spread the word