December 23, 2024

उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

कोरबा। अधीक्षक डाकघर बिलासपुर एवं सहायक डाक अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर उप डाकघर भैसमा में मंगलवार को ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बीमा का प्रस्ताव लाया गया।
उप डाकघर भैसमा में डाक अधीक्षक बिलासपुर एच आर साहू एवं सहायक डाक अधीक्षक कोरबा जी.आर. देवांगन के मार्गदर्शन पर ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन डाक अधिदर्शक विक्रम सिंह की उपस्थिति में किया गया। यहां उप डाकघर भैसमा, मानिकपुर, सारागांव के अधीन शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपालों ने उपस्थित होकर बड़ी संख्या में बीमा का प्रस्ताव लाकर मेला को सफल बनाया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी सहायक शाखा डाकपाल बरपाली सुखदेव सिंह कैवर्त, चोरिया संजीव उरांव, शाखा डाकपालों में बरपाली गोकुल प्रसाद निर्मलकर, कुमारी शशि कंवर चिकनीपाली, बलजीत कुमार सिंह दादरकला, प्रमोद कुमार रात्रे तुमान, राधेश्याम कंवर चांपा, राघवेंद्र साहू श्यांग, रामलाल राठिया कोटमेर, रंजीत सिंह आदि को प्रमाण पत्र एवं अन्य उपहार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डाक अधिदर्शक कोरबा ने कहा कि सभी डाक एवं जीडीएस कर्मचारियों की अथक मेहनत से लक्ष्य को हासिल किया गया है। साथ ही जो निर्देश मिले हैं उसे प्राप्त करना है। अभी अपने-अपने शाखा डाकघरों के कार्य को बढ़ाने का प्रयत्न करना है। इस अवसर पर उप डाकघर भैसमा के डाक सहायक आर.एस. विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार कर्ष, सूरज कुमार जांगड़े, प्रवीण दास महंत, साहेब दास महंत, भरत लाल उरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक कर्मचारी उपस्थित हुए।

Spread the word