December 23, 2024

बोईदा आनंद नगर में कटघोरा विधायक का मनाया गया जन्मदिन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) पुरुषोत्तम कंवर का जन्मदिन बोईदा आनंद नगर में धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक मनाया। विधायक का भव्य कर्मा नृत्य से स्वागत किया गया। आतिशबाजी की गई व फूल गुलदस्ते भेंट किये गए। स्वागत उपरांत केक काटा गया।
कटघोरा विधायक ने सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया और आनंद नगर गौरा-गौरी पूजा स्थल शेड निर्माण व बुढ़ी तालाब पचरी निर्माण की मांग की गई जिसे उन्होंने स्वीकृति प्रदान की। पटवारी गोविंद कंवर ने विधायक के जन्मदिन पर दिवाल घड़ी एवं पंखा गुड़ी चौक मंच के लिए विधायक ने प्रदान किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहीर, मंडी उपाध्यक्ष रामशरण कंवर, विधायक प्रतिनिधि भैया राम यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार महामंत्री कौशल श्रीवास, विकास सिंह, चंद्रहास राठौर, ईशाक खान, सरपंच हेमलता जगत, उपाध्यक्ष जनक राम पटेल, राजकुमार मरावी, बलराम कश्यप, रामनारायण पटेल, विदेशी कंवर, चित्रपाल श्रीवास, घासीराम नायक, कुंवर सिंह मरावी, रामेश्वर राज, मुकेश बर्मन, विक्रम राठौर, शुभम शुक्ला, दीपक राजपूत, अमन श्रीवास, अंजली श्रीवास, सावित्री मरावी, दिशा, वार्ड क्रमांक 9 पंच अनिता मरावी, शिवकुमारी जगत, मुरली सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह कंवर, राम कंवर, बसंत जायसवाल, राधे चौहान, माखन लाल यादव, भागीरथी पटेल, गिलाम पटेल, सत्या कंवर, जयलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word