January 15, 2025

अखबार वितरक संघ ने सेवा स्टॉल लगाया

कोरबा। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभायात्रा के लिए शहर में विभिन्न संस्थानों, सामाजिक संगठनों की ओर से सेवा स्टॉल लगाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रीय अखबार वितरक संघ के कार्यकारिणी सदस्य विनोद सिन्हा तथा जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में अखबार वितरक संघ के सदस्यों ने चंदेला होटल सीतामढ़ी कोरबा के सामने स्टॉल लगाकर पानी तथा चकलेट प्रदान कर अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, सचिव जय नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, संयोजक तपेश्वर राठौर, मीडिया प्रभारी मुरीत राम कश्यप, प्रवक्ता रामा सिंह, सह सचिव रायसिंह, सहकोषाध्यक्ष अखिलेश राठौर, सलाहकार कृष्णा निर्मलकर, कार्यकारिणी सदस्यों में नवधा लाल चौहान, दिलीप यादव, दिलबाग, हेमंत जांगड़े, विल्सन लाल, अनिल गिरी, गोलू देवांगन, रवि महंत, शांति लाल कांत, जीवन चौहान सहित भारी संख्या में सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

Spread the word