December 23, 2024

जंगल से भटककर गांव में पहुंचा चीतल

कोरबा। बुधवार सुबह जंगल से भटक कर एक चीतल रिहायशी क्षेत्र में आ गया। लोगों को देखकर चीतल वहां से भाग निकला। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन उनके समय पर नहीं पहुंचने के कारण चीतल का रेस्क्यू नहीं किया जा सका। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ापार में सुबह 9 बजे एक चीतल जंगल से भटक कर आ गया। चीतल मुड़ापार बाजार के सामने जनरल स्टोर परस पैलेस के दुकान के अंदर घुस गया। चीतल करीब दो चार मिनट अंदर में घुसा रहा। जब एक ग्राहक दुकान में समान लेने पहुंचा तो उसकी नजर चीतल पर पड़ी और चीतल ग्राहक को देखकर भाग गया। वहां से भागकर एक किसान के बाड़ी में जा घुसा। कुत्तों के भौंकने से डरकर अपनी जान बचाकर नवापारा जंगल की तरफ भागने लगा। एक ग्रामीण ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन अमला के समय पर नहीं पहुंचने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका।

Spread the word