December 23, 2024

कुदुरमाल के एनएसएस स्वयंसेवक पीयर एजुकेटर का लिए प्रशिक्षण

कोरबा। स्वास्थय विभाग कोरबा के दिशा निर्देश पर मितानिन और स्कूल शिक्षा विभाग से पीयर एजुकेटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल में रखा गया। इसमें एनएसएस इकाई कुदुरमाल के स्वयंसेवक पीयर एजुकेटर्स के रूप में जुड़ कर समाज में अपने आयु वर्ग लोगों के बीच किशोरावस्था में आने वाले परिवर्तन, स्वास्थय, पोषण और व्यवहारिक परेशानियों को समझने तथा उस समस्या का निदान के उपाय का प्रशिक्षण प्राप्त किए।
मास्टर ट्रेनर्स सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उर्वशी सोनवानी, पूनम श्रीवास ने ग्राम पंचायत कुदुरमाल, अखरापाली, बरीडीह, देवरमाल, सेमीपाली, खोड्डल, पताढ़ी, तिलकेजा से आए लगभग 70 मितानिन, पीयर एजुकेटर्स स्वयंसेवक को पीयर एजुकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की। प्राचार्य कुदुरमाल आर.व्ही. डहरिया के मार्गदर्शन, डी.आर. अनंत व्याख्याता की अध्यक्षता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कर्ष, अर्चना भारती, अबिदा चक्रवर्ती, सी.के. सोना के सामूहिक नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कर्ष ने किया।

Spread the word