November 8, 2024

पेड़ों को काटकर जमीन पर कब्जा का प्रयास

कोरबा। जिले में भू-माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे शहर से लगे हरियाली को नुकसान पहुंचा कर निजी जमीन पर बेजा कब्जा में लगे हुए हैं। पीड़ित ने अपनी व्यथा मीडिया के सामने रखी है।
राताखार बर्फ फैक्ट्री के पास निवासरत पंडित राममूर्ति दुबे की जमीन पर कुछ लोगों ने बेजा कब्जा करने की नीयत से इस कृत्य को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि वह यहां 35 साल से निवासरत है। उसकी जमीन पर इसके पहले भी कई लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया है, जिस पर उसे कोर्ट से डिक्री मिली है। जमीन कब्जा करने को लेकर उसके ऊपर कई बार हमला भी हुआ है। शिवरात्रि के दिन रात में एक व्यक्ति अपने साथियों द्वारा बुलडोजर लाकर हरे भरे पेड़ों को काटकर उसके ऊपर राख पटवा दिया है। उसे धमकी भी दी गई है। पंडित दुबे ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से आग्रह करते हुए भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाकपा नेता पवन कुमार वर्मा ने भी इस मामले में बेजा कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञात रहेे कि कोरबा जिले में बेजा कब्जा का धंधा जमकर फल फूल रहा है। जिस पर कार्रवाई किए जाने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है।

Spread the word