December 23, 2024

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के मुकेश कोरबा जिला अध्यक्ष नियुक्त

0 निजी बस मालिकों और एजेंटों में हर्ष व्याप्त
कोरबा।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली ने कोरबा जिले के लिए मुकेश जायसवाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले हाल ही में जायसवाल को निजी बस मालिकों ने अपना जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुकेश जायसवाल कोरबा जिला बस यूनियन के अध्यक्ष के साथ-साथ छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के जिलाध्यक्ष का भी दायित्व निर्वहन करेंगे।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के संरक्षक गुरु चरण सिंह होरा, संयोजक नरेंद्रर पाल सिंह गरचा सहित अन्य पदाधिकारियों की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली ने मुकेश जायसवाल को महासंघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त करने संबंधी आदेश जारी किया है। मुकेश जायसवाल की नियुक्ति से निजी बस मालिकों सहित बस संचालकों एवं एजेंटों में हर्ष व्याप्त है। इससे पहले जिले के निजी बस मालिकों ने सर्वसम्मति से मुकेश जायसवाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। निजी बस मोटर मालिकों ने मुकेश जायसवाल को छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ का भी जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है। मुकेश जायसवाल शिवम बस सर्विस को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रफुल्ल तिवारी महिंद्रा बस सर्विस, लखविंदर पाल सिंह विरक बस सर्विस, केशर स्वामी प्रेम स्वामी साई बस ट्रांसपोर्ट, अनीश शर्मा आशीर्वाद बस, राकेश कुमार सुरेंद्रा बस, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी राजधानी बस, मोहम्मद सलीम मेमन एसबीएस बस सर्विस, संतोष भारती सागर बस सर्विस, अमनदीप सिंह, रितेश जायसवाल, अभय गुप्ता, दुर्गेश चौबे लक्ष्मी बस सर्विस, चंद्रदत्त जायसवाल गजानंद बस सर्विस, मनीष सिंह-रजनीश सिंह (सिंह बस), उपेन्दर सिंह बदन बस सर्विस, मनोज दुबे भोलेदानी बस सर्विस, घनश्याम राठौर राठौर बस सर्विस, गुप्ता बस अंबिकापुर, पापुलर बस अंबिकापुर, घनश्याम राठौर राजधानी बस सर्विस, बबलू सोनी, परमेश्वर राठौर सद्भावना बस, बब्बन स्वामी, श्याम राठौर सक्ती सहित धनेश्वर साहू, अमीन खान, राजेंद्र कोरी, संतोष राव, रॉबिन मसीह, आनंद विश्वास सहित जिले के बस मालिकों एवं प्रतिनिधि तथा एजेंटों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि जल्द ही अध्यक्ष मुकेश जायसवाल अपने पद की समारोह पूर्वक आयोजन में शपथ लेंगे एवं शीघ्र ही नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।

Spread the word