December 23, 2024

राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कुंजला होगी निर्णायक

कोरबा। भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और ओडिशा ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 36वीं सबजूनियर क्योरगी व पुमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन ओडिशा राज्य के कटक जिले में 25 से 27 मार्च तक जे.एन. इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से एकमात्र रेफरी कोरबा जिले की कुंजला जायसवाल का चयन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि देशभर के विभिन्न राज्यों से रेफरी का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता कटक के लिए किया गया हैै, जिसमें कुंजला जायसवाल कोरबा जिले की राष्ट्रीय रेफरी है, जिन्हें बतौर निर्णायक प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया है। इसके पूर्व भी कुंजला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक भाग ले चुकी है। कुंजला के चयन पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल एवं सचिव लोकेश राठौड़ ने शुभकामनाएं दी है।

Spread the word