November 22, 2024

देवी भागवत कथा सुनने भारी संख्या में पहुंच रहे श्रोता

कोरबा। गेवरा बस्ती में सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह एवं समस्त गेवरा वासियों की ओर से दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्र के पावन पर्व में दिव्य श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया गया है। कथा के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास पंडित प्रणव महराज ने सभी भक्तों को भगवान के हवग्रीयू अवतार की कथा श्रवण कराई। कथा के प्रसंग के माध्यम से समझाया कि सोए हुए निंद्रा के वसीभूत मनुष्य को अपने स्वार्थ के लिए नहीं जगाना चाहिए, क्योंकि सोया हुआ व्यक्ति भगवती निंद्रा देवी की गोद में होता है। महराज ने कहा कि हवन कुंड के बाहर गिरे हुए शंकाल्य को मनुष्यों को पुन: हवन कुंड में नहीं डालना चाहिए ,क्योंकि उसमें वामरी नामक कीड़े का भाग होता है। ब्रम्हा जी ने उसे ये भाग दिया कि देवताओं का भोजन ही तुम्हे प्राप्त होगा। देवी भागवत प्राय: देवी पर्व में अधिकतर होता है, इसलिए दिन प्रतिदिन कथा श्रवण के लिए श्रोताओं की संख्या बढ़ती जा रही।

Spread the word