December 23, 2024

डायल 112 की टीम को कॉफी प्वाइंट के नजदीक दिखा तेंदुआ

कोरबा। कोरबा वनमंडल के बालको क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से आसपास के इलाकों में दहशत की स्थिति निर्मित है। इवेंट से लौटते वक्त डायल 112 की टीम को कॉफी प्वाइंट के नजदीक तेंदुए का शावक नजर आया, जिसे उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया। झाड़ियों के बीच छिपे तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वनमंडल कोरबा में तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने तस्दीक के लिए एक टीम को मौके के लिए रवाना भी किया है। इससे पहले भी कोरबा और कटघोरा वनमंडल में तेंदुआ देखा गया था, जिसके द्वारा मवेशियों का शिकार किया गया था।

Spread the word