December 23, 2024

दवा की जगह कीटनाशक का सेवन, नवजात की हालत में सुधार

0 मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा उपचार
कोरबा।
दवा के धोखे में कीटनाशक का सेवन करने से नवजात की हालत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार देकर उसे ठीक कर लिया गया है। डॉक्टरों की टीम इस मामले में लगातार नजर रखे हुए थी। पूरी तरह से बच्चे के ठीक होने पर उसे यहां से डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है।
उरगा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम दादरकला की रहने वाली उत्तरा ने खांसी और बुखार से पीड़ित 4 दिन के नवजात बच्चे को उसने दवा के धोखे में कीटनाशक की कुछ मात्रा दे दी। बाद में पता चला कि वह दवा नहीं थी बल्कि कीटनाशक था। बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर उपचार शुरू किया गया और जहर का असर कम करने वाली दवाई दी गई। डॉक्टर की टीम इस पर नजर रखे हुए थी। सुधार होने पर ऑक्सीजन और दवाओं की मात्रा कम की गई। अब वह खतरे से बाहर है। डॉक्टर मानते हैं कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से यह मामला पेचीदा हो सकता था, लेकिन समय पर उपचार मिलने से परेशानियां दूर हुई है। बच्चे की मां को समझाया गया है कि दवाओं के आसपास कीटनाशक चीजें बिल्कुल न रखी जाए।

Spread the word