November 22, 2024

आरपी ग्रुप के डायरेक्टर सहित तीन पर एफआईआर

0 यूरेनियम की डील करने का झांसा देकर की गई ठगी
कोरबा।
एक साल में एक लाख रुपये के बदले एक करोड़ रुपये देने का झांसा देकर निवेश कराने और बाद में रुपये वापस नहीं करने के मामले में आरपी ग्रुप के डायरेक्टर सहित तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इस ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से यूरेनियम की डील करने का भी हवाला देकर भरोसा बढ़ाया गया।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना अंतर्गत बुधवारी बाजार में ज्योति कुमार सोनी सपरिवार निवासरत है। सितंबर 2020 में उसके परिचित टुनेश्वर साहू ने आरपी ग्रुप में एक लाख रुपये निवेश करने पर एक साल भीतर एक करोड़ रुपये मिलने का प्रलोभन देकर नकद 1 लाख 35 हजार रुपये लिया। इसके बाद आज तक एक करोड़ नहीं दिया और न ही निवेश किये 1 लाख 35 हजार को वापस किया है। रिपोर्ट में ज्योति कुमार ने बताया कि टुनेश्वर साहू पिता स्व. अंतराम साहू निवासी ग्राम अंजोरीपाली भैसमा थाना उरगा उसका पुराना मित्र है, जो जिला न्यायालय कोरबा में स्टाम्प वेंडर का काम करता है। सितंबर 2020 में टुनेश्वर साहू ने ज्योति कुमार के घर आकर बताया था कि आरपी ग्रुप में वह 2019 से जुड़ा है। यह कंपनी सीधे छत्तीसगढ़ सरकार से यूरेनियम की डील करती है तथा छत्तीसगढ़ के सभी लोगों के लिये आरपी ग्रुप ने अनुदान स्कीम चालू किया है। इसमें जुड़ने पर तथा एक लाख रुपये कंपनी में जमा करने पर कंपनी 1 साल के भीतर निवेशक को 1 करोड़ रुपये वापस देगी। कंपनी, छत्तीसगढ़ सरकार में मिलकर सीधे नासा (अमेरिका) को अंतरिक्ष कार्य हेतु यूरेनियम भेजती है। कंपनी का डायरेक्टर राजेन्द्र दिव्य, मनीष दिव्य निवासी बाल्कोनगर तथा मेवालाल साहू निवासी बुधवारी बाजार कोरबा हाल मुकाम चाम्पा का है बताया। कंपनी आरबीआई से लिंक्ड है कहकर एक स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र दिखाया। टुनेश्वर साहू ने स्वयं इस कंपनी में 5 लाख रुपये निवेश करना बताया। उसकी बातों में आकर ज्योति कुमार ने 1 लाख 35 हजार रुपये निवेश किया। एक माह बीत जाने के बाद जब आईडी कार्ड के संबंध में संपर्क किया तो बताया कि उसने अपने कार्ड में ज्योति कुमार के पैसे को जमा कर दिया है तथा कंपनी से जब पैसा मिलेगा तब वह ज्योति को 55 लाख रुपये दूंगा बोला। जब टुनेश्वर साहू ने पैसा नहीं लौटाया तो आरपी ग्रुप तथा टुनेश्वर साहू के फर्जी होने की आशंका पर 13 सितंबर 2022 को जिला न्यायालय में टुनेश्वर से मिलकर पैसे मांगने पर 1 लाख 35 हजार रुपये उधार लेने शपथ-पत्र में लिखकर 30 अक्टूबर 2022 तक पैसा वापस करना लिखा, किन्तु पैसा वापस नहीं किया। आरपी ग्रुप व टुनेश्वर साहू ने कई लोगों का पैसा निवेश कराया है व कंपनी से कोई राशि वापस नहीं किया जा रहा है। ज्योति कुमार सोनी की रिपोर्ट पर टुनेश्वर साहू व आरपी ग्रुप के डायरेक्टर सहित तीन लोगों पर एफआईआर धारा 420, 34 भादवि के तहत दर्ज कर लिया गया है।

Spread the word