December 23, 2024

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना ही समझदारी, हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी है जरूरी : डॉ. गुप्ता

0 इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया करियर काउंसलिंग प्रोग्राम
कोरबा।
करियर किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह किसी भी इंसान के जीवन शैली का नेतृत्व करता है, जिससे समाज में उसकी स्थिति निर्धारित होती है। जहां हर कोई एक अच्छी जीवन के सपने देखता है वहीं हर कोई मजबूत कैरियर बनाने में सक्षम नहीं होता जो अच्छी जीवन शैली को सुनिश्चित करता है।
दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में माध्यमिक एवं उच्चतर स्तर के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस हेतु विशेष रूप से करियर काउंसलर एवं कॉर्पोरेट ट्रेनर्स के साथ-साथ वर्तमान में सब विद्यार्थियों की पसंद फिजिक्स वाला गु्रप से पूरी टीम इंडस पब्लिक स्कूल आई हुई थी। इन विद्वानों ने लगातार विद्यार्थिंयों के हर प्रश्नों का जवाब दिया और उनसे करियर से संबंधित विभिन्न प्रकार के सवाल किये। आकर्षक एवं प्रेरक विडियो क्लिप के माध्यम से इन विद्वानों ने प्रोजेक्टर में एक से बढ़कर एक प्रेरणादायी विडियो क्लिप विद्यार्थियों को दिखाकर उनकी रूचि को परखने का प्रयास किया। आशीष प्रधान ने विद्यार्थियों को बताया कि वे स्वयं के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को पहचानें एवं खुद को एक नई पहचान दिलाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करना है तो हमारा कॉन्सेप्ट क्लियर होना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के माध्यम से विद्यार्थियों के रूझान को परखने का प्रयास कर उन्हें सकारात्मक दिशा प्रदान करने का प्रयास किया। फिजिक्सवाला ग्रुप से अभिलाष शर्मा, मनीष जायसवाल एवं आशीष प्रधान सहित कई फैकल्टी मौजूद थे।

प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा आपके द्वारा चुना गया करियर आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रभाव डालता है। यह समाज में आपकी स्थिति, जीवन शैली, आपके सामाजिक चक्र और आपके रिश्तेदारों के साथ आपके संबंधों को भी निर्धारित करता है, इसलिए आपके करियर को बुद्धिमानी से चुनना महत्वपूर्ण है। विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन करने का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों को दिशाहीन होने से बचाना एवं उनके सुंदर एवं सुरक्षित भविष्य की संकल्पना को साकार करना है ।
यह बताना अतिआवश्यक है कि इंडस पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष समय-समय पर अनेक करियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं, जिससे यहां अध्ययनरत विद्यार्थी लाभान्वित होते रहते हैं। उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य चुनने में आसानी होती है। आज की स्थिति में इंडस पब्लिक स्कूल के भूतपूर्व विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययनकर अपने भविष्य को साकार करने में प्रयासरत हैं। कोई बीबीए एवं एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, कोई सिविल सेवा की तैयारी कर रहा है, कोई साईस एंड रिसर्च में अपना भविष्य संवार रहा है तो कोई मेडिकल फील्ड में जाकर समाज की सेवा करना चाहता है।

Spread the word