December 24, 2024

बलगी के पंखा घर से कापर वायर की चोरी

कोरबा (बांकीमोंगरा)। इन दिनों क्षेत्र में कबाड़ चोरों का आतंक है। एसईसीएल सुराकछार बलगी क्षेत्र के पंखा घर में चोर चालू लाइन के कापर वायर की चोरी कर ले गए। कुछ हिस्सा थोड़ी दूर सड़क किनारे मिला, जिससे पुलिस एवं एसईसीएल के अधिकारी सकते में आ गए है। कल रात से खदान बंद है जिससे विभाग को क्षति पहुंची है एवं गैस बनने का खतरा बना हुआ है। आगामी कुछ दिन तक खदान के हालात सही नहीं रहेंगे। इसे लेकर एसईसीएल प्रबंधन चिंतित है। वहीं पुलिस प्रशासन पर के ऊपर इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने की चुनौती है।

Spread the word