November 22, 2024

रलिया में जन चौपाल, समस्याओं का किया गया निराकरण

कोरबा (कटघोरा)। विकासखंड कटघोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रलिया में जन चौपाल लगाया गया। इसमें पोषण अभियान समिति के सदस्य राजेश यादव व स्वास्थ्य पंचायत अधिकारी, विकासखंड अधिकारी लीला पिल्ले की उपस्थिति में ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया।
जन चौपाल में आंगनबाड़ी से मिलने वाली रेडी टू इट, गर्म पका भोजन, हैंडपंप, रोजगार गारंटी भुगतान, पेंशन, सर्वजनिक वितरण प्रणाली, मातृत्व वंदना योजना, कौशिल्या योजना, भगनी प्रसूता आदि पर चर्चा की गई। एक दिव्यांग को एक साल से तथा एक बुजुर्ग महिला को 4 माह से राशन नहीं मिलने पर राशन संचालक को तत्काल राशन उपलब्ध कराने कहा गया। पंचायत में दो हैंडपंप के बिगड़ने की जानकारी मिल, जिसे संबंधित विभाग को बनवाने कहा गया। इसी प्रकार रेडी टू इट समय पर नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त होने पर महिला बाल विकास को समय पर इस ओर देने की हिदायत दी गई। इस अवसर पर रुक्मणी यादव समन्वयक विकासखंड कटघोरा, लीला पिल्ले विकासखंड समन्वयक स्वास्थ्य पंचायत, विजय लक्ष्मी तंवर प्रेरक, प्रतिभा मसीह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, हेमबाई, फुलबाई, मेमबाई, तीज, गीता, जमुना राठौर, करुणा, नेहा कंवर, मालती राठौर, अनिता यादव समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word