November 8, 2024

अष्टमी पर की गई महागौरी की विशेष पूजा अर्चना

कोरबा। जिले सहित ग्रामीण अंचलों में चैत्र नवरात्र की धूम मची हुई है। मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पूजा पंडालों में भी लोग पहुंचकर माथा टेक रहे हैं। अष्टमी पर देवी मंदिरों में मां गौरी की विशेष पूजा आराधना की गई। मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं।
जिले में पर्वतवासिनी मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी मंदिर में बुधवार अष्टमी तिथि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोग लंबी लाइन में लगकर माता की जयकारों के साथ दर्शन कर मनोकामना मांगी। सुबह से देर रात तक दर्शन करने वालों की भीड़ रही। मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर में हर तिथि की अलग महता रहती है। लोगों का विश्वास है कि इस दिवस मां मड़वारानी साक्षात आकर श्रद्धालुओं की मनोकामना को पूरा करती है। इस कारण मड़वारानी पहाड़ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सप्तमी तिथि पर अर्ध रात्रि के पहले मां मड़वारानी को विशेष भोग प्रसाद दिया गया। माता सवारी के रूप आकर प्रसाद लिये जिसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुख्य मंदिर कलमी पेड़ में पहुंचे थे। सैकड़ों की संख्या में इस दिवस इस रात्रि प्रसाद लेने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, सभी शांति पूर्वक दर्शन कर सकें, इसके लिए मां मड़वारानी सेवा समिति का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा मां सर्वमंगला मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से रही। विभिन्न स्थानों पर भोग भंडारा का आयोजन भी किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Spread the word