November 7, 2024

रामनवमी पर्व पर निकलेगी सबसे बड़ी शोभायात्रा, विभिन्न राज्यों की झांकी, पुष्प वर्षा, सजावट, लाइटिंग होंगी मुख्य आकर्षण का केंद्र

0 क्षेत्र भर से जुटेंगे राम भक्त
0 लगभग दो दर्जन स्थानों पर की गई है प्रसाद व्यवस्था

पाली । रामनवमी पर्व को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है और हर क्षेत्र में रामनवमी का पर्व भव्यता से मनाने जोर शोर से तैयारियां चल रही है, नगर पंचायत पाली में भी पिछले वर्ष रामनवमी का पर्व जोरदार तरीके से मनाया गया था जो आज भी क्षेत्र में चर्चा का विषय है किंतु इस वर्ष रामनवमी के पर्व पर की जाने वाली तैयारी अब तक की सबसे भव्य शोभायात्रा के लिए किया जा रहा है, शोभायात्रा के पूर्व पूरे नगर को राममय व भगवामय कर दिया गया है।

इस वर्ष दिव्य शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण उज्जैन की टीम शिव ढोलक डमरू दल के साथ पाली में मौजूद होगी। जो पूरे भारत सहित विश्व प्रसिद्ध है, मेरठ से बाहुबली हनुमान जी, बिलासपुर से बच्चों के लिए छोटा भीम शोभायात्रा के साथ साथ देखने को मिलेगा, शोभायात्रा में लगातार ड्रोन से पुष्प वर्षा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा, छत्तीसगढ़ की कर्मा नृत्य, घोड़े की झांकी, छत्तीसगढ़ की बेस्ट डीजे की दो टीम, देवपहरी से झांझ मंजीरा व भव्य आतिशबाजी सहित न्यायालय चौक में भारत माता की मूर्ति रखी गई है। वही शिव मंदिर के पास राम जी की दिव्य मूर्ति स्थापित है। साथ ही पूरे नगर को लाइटिंग, भगवा तोरण झंडे से सजाया गया है। भव्य शोभायात्रा के साथ शिव मंदिर के पास भंडारा और भक्ति संगीत का भी कार्यक्रम चलता रहेगा, पाली नगर के इस शोभायात्रा में पूरे क्षेत्र व जिले से लोग शामिल होंगे। नगर सहित पूरे क्षेत्र में इस दिव्य आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, आयोजक श्री राम भक्तों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Spread the word