December 23, 2024

एलकेजी कक्षा में प्रवेश के लिए डीएव्ही कोरबा में हुआ लक्की ड्रा

कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा में बुधवार 29 मार्च को सत्र 2023-24 में कक्षा एलकेजी में प्रवेश हेतु निर्धारित नॉन एसईसीएल सीटों के लिए लक्की ड्रा संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की तरफ से अश्विन शुक्ला उप प्रबंधक कार्मिक एवं विजय पांडेय उप वित्तीय प्रबंधक तथा अभिभावक प्रतिनिधि, शैलेन्द्र सिंह वार्ड पार्षद सुभाष ब्लॉक कोरबा उपस्थित थे।
सर्वप्रथम विद्यालय की शिक्षिका मेघना शर्मा ने लक्की ड्रा से संबंधित जानकारी दी। विद्यालय के मुख्य प्रांगण में आवेदनकर्ता अभिभावकों, बच्चों की उपस्थिति में लक्की ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर अपना वक्तव्य देते हुए विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती ने अपील करते हुए कहा- आप अपनी व्यस्तम दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से दें एवं उनकी हर एक गतिविधियों में अपनी सहायता देते हुए उन्हें प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ गणित शिक्षिका शुभ्रजा बाजपेई ने किया। आयोजन में विद्यालय की एडमिशन समिति की सदस्यों में नीलोफर शहजादी, खुशबू चौहान का विशेष योगदान रहा।

Spread the word