December 23, 2024

सर्वमंगला मंदिर में महाष्टमी पर किए गए हवन अनुष्ठान

कोरबा। चैत्र नवरात्र पर शहर के प्रसिद्ध मंदिर मां सर्वमंगला मंदिर में बुधवार को महाष्टमी की पूजा की गई। दोपहर बाद हवन अनुष्ठान किए गए। मंदिर में हवन अनुष्ठान की विधि मंदिर प्रमुख और वहां के पुजारियों की मौजूदगी में की गई। देवी स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए व्रतधारियों ने बुधवार को कन्याओं का श्रृंगार कर उनकी पूजा कर उन्हें भोजन कराया। यह विधान गुरुवार को नवमी पर भी अधिकांश लोग करेंगे। हवन पूजन और माता की महाआरती के बाद शाम को मंदिरों में हवन अनुष्ठान शुरू हुआ।

सर्वमंगला मंदिर के राजपुरोहित नमन पाण्डेय ने बताया कि मां सर्वमंगला के दरबार में प्रज्ज्वलित हजारों की संख्या में मनोकामना ज्योत कलश को शांत किया गया। यहां ज्योति कलश के साथ जवारा कलश का विसर्जन मंदिर से लगे हसदेव नदी में गुरुवार 30 मार्च को किया जाएगा। जवारा विसर्जन के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और गाजे-बाजे के साथ जवारा विसर्जन किया जाएगा।

Spread the word