December 23, 2024

दैनिक उत्पादन का एसईसीएल ने बनाया रिकॉर्ड

कोरबा। वित्तीय वर्ष समाप्ति से एक दिन पहले एसईसीएल ने दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित कर दिया। 30 मार्च को एसईसीएल का दैनिक उत्पादन 8.57 लाख टन रहा। यह इस वित्तीय वर्ष का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन है। इसके अलावा 29 मार्च को एसईसीएल के दीपका क्षेत्र ने ओबीआर में अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 29.47 एमसीएम ओबीआर के साथ नया माइलस्टोन पार किया।
एसईसीएल को सालाना 182 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। इसके मुकाबले एसईसीएल ने 30 मार्च तक की स्थिति में 166 मिलियन टन उत्पादन और 159 मिलियन टन कोयला का उठाव कर लिया है। एसईसीएल ने इस बार कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसके बावजूद वह अपने वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल नहीं होगा। एसईसीएल ने वित्तीय वर्ष समाप्ति के 1 दिन पहले 1 दिन का सर्वाधिक कोयला उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही मेगा परियोजना दीपका परियोजना ने ओबीआर का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एसईसीएल को भारी-भरकम कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। उम्मीद थी कि इस बार एसईसीएल अपने 182 मिलियन टन के टारगेट को हासिल कर लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसईसीएल को 200 मिलियन से अधिक कोयला उत्पादन करना है। एसईसीएल के टारगेट बढ़ने का असर जिले की मेगा परियोजनाओं पर भी हुआ है। गेवरा एरिया को सर्वाधिक 70 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना होगा। इस वर्ष के रिकॉर्ड को देखते हुए गेवरा से प्रबंधन को काफी उम्मीदें होंगी।

Spread the word