November 22, 2024

पसान रेंज पहुंचा हाथियों का एक झुंड, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में घूम रहे हाथियों का एक दल बढ़कर पसान रेंज पहुंच गया है, वहीं दूसरा दल भी आगे का रूख करते हुए कोरबी चौकी अंतर्गत सिरमिना में दस्तक दे दिया है। आधी रात को अचानक हाथियों के पहुंचने से जहां पसान रेंज में सक्रिय हाथियों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। यहां 21 हाथी पहले से ही मौजूद है, जो सेमहरा गाड़ागोड़ा के जंगल में घूम रहे हैं। अचानक यहां पहुंचे हाथियों ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन बड़ी संख्या में क्षेत्र में हाथियों के घूमने से वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। वन अमला हाथियों के निगरानी और तेज कर दी है।
सिरमिना पहुंचे हाथियों के दल में दो बच्चे भी शामिल हैं। वन विभाग के अधिकारियों के दल में शावक होने के कारण हाथी तेजी से आगे नहीं बढ़ रहे हैं। जहां भी पानी व चारा की पर्याप्त उपलब्धता तथा अनुकूल वातावरण मिलता है, वहां पर काफी दिनों तक डेरा डाल देते हैं। इससे पहले यह दल कापानवापारा के आसपास जमे हुए थे। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में पहुंचे डेढ़ दर्जन हाथियों का दल एक बार फिर वापस धरमजयगढ़ लौट गया है। हाथियों ने यहां कल्मीटिकरा में शनिडेरा के आसपास तीन दिन तक डेरा जमाया हुआ था। बीती रात हाथियों ने आगे का रूख किया और जंगल ही जंगल विचरण करते हुए कुदमुरा रेंज की सीमा को लांघ कर धरमजयगढ़ क्षेत्र पहुंच गए। बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत दूधीटांगर व पुटका पहाड़ के जंगल में 20 हाथियों की मौजूदगी लगातार कायम है। हाथी यहां काफी दिन से घूम रहे हैं, लेकिन नुकसानी शून्य है। इससे वन विभाग ने राहत महसूस की है।

Spread the word