अतुल स्वर्ण पदक से हुए सम्मानित
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में जिले के होनहार युवा व कमला नेहरू महाविद्यालय में एमलिब के छात्र अतुल कुमार केवट को स्वर्ण पदक से सम्मानित और उपाधि प्रमाण पत्र से अंलकृत किया गया है। उन्होंने सत्र 2021-22 में बीलिब एंड आईएससी (पुस्तकालय व सूचना विज्ञान में स्नातक पाठ्यक्रम) में 92.12 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अटल विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल किया। विश्वविद्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ राज्यपाल व कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में हुए समारोह के दौरान अतुल को उनका पदक व उपाधि प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने प्रदान कर अलंकृत-सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश मौजूद रहे।
अतुल कुमार केवट एसईसीएल कॉलोनी सुभाष ब्लॉक निवासी मिलाप राम केवट व सुनीता केवट के पुत्र हैं। अतुल ने वर्ष 2021-22 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कोरबा की प्रथम उच्च शिक्ष संस्था कमला नेहरू महाविद्यालय से से पुस्तकालय व सूचना विज्ञान की पढ़ाई (बी.लिब एंड आईएससी) पूर्ण की। बीते वर्ष की परीक्षा में उन्होंने 92.12 प्रतिशत अंक हासिल किए और अटल विश्वविद्यालय से जारी प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक के लिए चुने गए। अतुल की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, सचिव सुरेंद्र लाम्बा, उपाध्यक्ष डॉ. आरसी पांडेय, सहसचिव उमेश लाम्बा, प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर व समिति के सदस्यों समेत पूरे कॉलेज परिवार, सहपाठियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।