December 23, 2024

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, मशक्कत बाद पाया गया काबू

0 पांच दमकल वाहनों के कर्मियों ने बुझाई आग
कोरबा।
कटघोरा अंतर्गत सुतर्रा में संचालित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने 5 दमकल वाहनों का सहारा लेना पड़ा। आग लगने की घटना में संचालक को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की विवेचना की जा रही है।

कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा में बंसल इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का संचालन किया जाता है। बीती रात दुकान बंद कर संचालक घर में था। रात्रि लगभग 2 बजे दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी होने पर इसकी सूचना डायल 112 व दमकल विभाग को दी गई। डायल 112 के जवानों और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तब तक पूरे दुकान में फैल चुकी थी। बताया जाता है कि आग लगने की घटना में संचालक को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। दुकान में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को ही माना जा रहा है। घंटों की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया। आग इतनी भीषण थी कि आग को बुझाने में पांच दमकल वाहनों की मदद लेनी पड़ी। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। दुकान के अंदर मौजूद सभी सामान राख में तब्दील हो गए। नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया गया है, फिर भी नुकसान लाखों की संभावना है। इलेक्ट्रानिक शॉप के ठीक बगल में किराना की दुकान भी है। भड़की आग को किराना दुकान तक पहुंचने से पहले बुझाना चुनौतीपूर्ण रहा।

Spread the word