बच्चा चोर समझकर कचरा बीनने वाले को जमकर पीटा, बिगड़ी हालत

कोरबा। दीपका थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास धनवंतरी मेडिकल के बगल में लोगों की भीड़ ने एक युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। युवक पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने उसे बिजली के पोल में रस्सी से बांध दिया। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और डॉक्टर पहुंचे। लोगों ने जिसे बच्चे चोर समझकर पकड़ा था उसका नाम रामकुमार प्रजापति बताया गया है, जो कबाड़ी का काम करता है। वह नशे की हालत में धुत्त थ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड़ से उसे छुड़वाया और डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। लोगों ने बताया कि एक बच्ची को रामकुमार प्रजापति बोरी में भरकर ले जा रहा था, जिसे लोगों ने पकडक़र जमकर धुनाई कर दी। वहीं कुछ मोहल्लेवासियों ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में है और कबाड़ी का काम करता है। वह पौनी पसारी के नीचे रोज रात को सोता है। उसका मूलत: घर रतनपुर है। पुलिस मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई है।