November 25, 2024

मड़वारानी मंदिर में प्रज्ज्वलित मनोकामना ज्योति कलश का किया गया विसर्जन

कोरबा। आदिशक्ति पर्वत वासिनी मां मड़वादाई मंदिर में नवरात्र पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। 22 मार्च नवरात्र प्रारंभ पर प्रज्ज्वलित मनोकामना ज्योति कलश का विसर्जन अंतिम दिवस 30 मार्च को हवन, पूजन कर किया गया। इस मौके पर भोग भंडारा का भी आयोजन किया गया। हवन पूजन मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति मड़वारानी के सचिव विनोद कुमार साहू के साथ अखिलेश जैसवाल, गितेंद्र जायसवाल एवं श्रद्धालुओं ने किया।

समिति की ओर से पूरे श्रृंगार कलश धारण करने वाली सभी माताओं को साड़ी, बैगा को धोती व गमछा प्रदान किया गया। इसे पहनकर मांदर की थाप, जसगीत, भजन व बाजा-गाजा के साथ कलश विसर्जन यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसे नदी में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार कंवर, जन कल्याण समिति के सचिव विनोद कुमार साहू, अध्यक्ष कन्हैया लाल कंवर, कोषाध्यक्ष जेठू सिंह कंवर, पुजारी रूप सिंह, भरत लाल, परमेश्वर, अक्तिराम बैगा सीताराम, मनोहर, कन्हैया पटेल, कार्यकर्ता धनराज साहू, दीपक साहू, रामदयाल उराव, हरनारायण, ज्योति सेवा पण्डो, प्रमोद पटेल, अमन, नंद किशोर, कुशल उपस्थित रहे। हनुमान मंदिर व्यवस्थापक संतोष सोनी ने शरबत वितरण किया। पुजारी शेखर घनश्याम एवं नीचे सीढ़ी के पास स्थित माता मंदिर में धर्म पटेल, भास्कर दास एवं अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ता तथा श्रद्धालु भक्त माताओं के साथ कलश का विसर्जन किया गया।

Spread the word