December 24, 2024

जिले में कोरोना के एंट्री, 3 माह बाद मिला मामला

कोरबा। कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। कोरोना का कोरबा में भी एक केस मिला है। इसी के साथ स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। लोगों को भी संक्रमण से बचने अलर्ट रहना होगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों के लक्षण के आधार पर उनका टेस्टिंग बढ़ा दी है। इसके साथ ही नए केस मिलने लगे हैं। गुरुवार को करीब 7 सौ के सैंपल की जांच के बाद 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। इसमें रायपुर में सर्वाधिक 9 केस मिले। वहीं दो दिन पहले कोरबा में भी एक केस मिल चुका है। करीब 3 माह बाद जिले में कोई केस मिला है।
इससे पहले कोरबा में कोरोना संक्रमण शून्य की स्थिति में पहुंच गया था। केस बढ़ने के साथ ही लोगों में चिंता भी बढ़ने लगी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण की स्थिति पहले जैसी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिले में पहले ही तैयारी पूरी कर ली है। विभाग के मुताबिक जिले के मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल समेत सभी विकासखंड के सरकारी अस्पतालों में कोविड सेंटर तैयार करके रखा है। स्टाफ भी प्रशिक्षित है और जरूरी उपकरण व दवाइयां स्टॉक कर ली गई है, इसलिए संक्रमित केस आने पर मरीज को त्वरित चिकित्सा सुविधा देने की सुविधा विकसित की जा चुकी है। विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है। एक मात्र एक्टिव केस है। अस्पतालों में पूरी तैयारी है। टेस्टिंग पहले से बढ़ा दी गई है। कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीजों का टेस्टिंग कराया जा रहा है। लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, हालांकि सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

Spread the word