December 23, 2024

सलोरा क में विधायक कंवर ने किया 35 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0 नवीन सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सलोरा (क) में 35 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण पुरुषोत्तम कंवर ने किया। इनमें सामुदायिक भवन निर्माण 15 लाख रुपये (खनिज नियास मद) व सीसी रोड निर्माण 10 लाख रुपये (अनु. जाति वि.प्रधि.) का कार्य तथा समुदायिक भवन 10 लाख (मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण) का लोकार्पण शामिल है।

विधायक कंवर ने निर्माण कार्यों का भूमिपूजन श्री फल तोड़ कर एवं गैती चलाकर किया, वहीं अपने फीता काट कर नवीन समुदायिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कंवर ने ग्रामीणों से कहा कि गांव के विकास में प्रदेश की भूपेश सरकार समर्पित है। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से विकास हो रहे हैं वे निश्चित ही आप सभी लोगों का सहयोग और प्रेम है। समय के साथ गांव की गली में आवागमन सीसी रोड के बनने से बारिश के दिनों में कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। इससे गांव के लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी, वहीं समुदायिक भवन बन जाने से सभी मौसम में सामाजिक कार्यों को करने में भी सुविधा होगी। इस दौरान कटघोरा मंडी उपाध्यक्ष रामशरण कंवर, गोरेलाल यादव (ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा), माहेश्वरी तंवर (सरपंच), राज जयसवाल, जय कंवर, जीतू महंत, सत्या कंवर, योगेश कुमार, चेतराम, तानसेन गुप्ता, बंसीलाल केवट, रामेश्वर केवट, भरत केवट, सीताराम केवट, सुखदेव केवट, संतराम केवट, छत राम केंवट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवसी उपस्थित थे।

Spread the word