December 23, 2024

फील्ड में जाकर तहसीलदार कर रहे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का निरीक्षण

0 सर्वेक्षण में आ रही दिक्कत की समस्याओं का किया निराकरण
-सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली)।
पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में एक अप्रैल से सभी ग्राम पंचायतों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 प्रारंभ हो गया है। सर्वेक्षण टीम प्रत्येक घरों में जाकर जानकारी हार्ड कॉफी मोबाईल में लोड कर रही है। इसमें परिवार के मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर, परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर, आवास, पेयजल, सिंचाई, धान बिक्री, रोजगार, घर के कमरों की जानकारी, शौचालय, वाहन, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ईंधन की व्यवस्था, कुकिंग गैस, कौशल प्रशिक्षण सहित 2011 की सर्वे सूची, शैक्षणिक योग्यता, लिंग सहित अन्य जानकारी घर में जाकर लिया जा रहा है।

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में सर्वे टीम को किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है, इसके लिए सोमवार को तहसीलदार बरपाली स्वयं पटवारी के साथ फील्ड में जाकर निरीक्षण किया। विकासखंड करतला के ग्राम बरपाली में शाम पांच बजे पहुंचकर सर्वे टीम का निरीक्षण किया। यहां सभी प्रगणक एवं सहायक प्रगणकों को कार्य करते हुए पाया एवं सर्वे टीम से फॉर्म में दिए गए एक-एक बिंदु पर बात की। साथ ही इस पर आ रहीं दिक्कतो को जाना एवं पूछा। सर्वे टीम ने बताया कि मोबाइल में पूरे ब्लॉक का लिस्ट 2011 की सर्वे सूची एक साथ डाल दी गई, जिसमें एक गांव का नाम एक स्थान पर न होकर अनेक स्थान एवं क्रमांक में हैं जिसको ढूंढ़ने में भारी परेशानी आ रही है। गांव अनुसार नहीं दिया गया है। धान विक्रय का किसान पंजीयन भी उपलब्ध आज तक नहीं कराया गया है। वहीं परिवार के अन्य सदस्य की जानकारी पर अतिरिक्त कागज जोड़ने एवं लिखने में समय लगने आदि की जानकारी दी। इस पर उन्होंने तत्काल जनपद सीईओ करतला एम.एस. नागेश से चर्चा कर सूची को उपलब्ध कर 2011 की सर्वे सूची को पंचायतवार छांटकर उपलब्ध कराने कहा। वहीं बरपाली में एक और प्रगणक टीम की गठन करने की मांग की गई। यहां 1170 परिवार दर्ज है। करतला विकासखंड की सबसे बड़ी संख्या वाली बरपाली पंचायत है। पंचायत की ओर से घरों में नंबर लेखन का कार्य भी किया जा रहा है, जिसका भी निरीक्षण तहसीलदार ने किया।

Spread the word