March 30, 2025

हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन हरदीबाजार में 6 अप्रैल को

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार एवं हनुमान भक्तों की ओर से संकट मोचन हनुमान मंदिर सराईसिंगार बजरंग चौक में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन बुधवार 6 अप्रैल को किया जा रहा है। सुबह हनुमान जी की विशेष साज-सज्जा एवं पूजा पाठ उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा। रात को रामायण मंडली के द्वारा रामायण गायन का आयोजन किया गया है। समिति के सदस्यों ने सभी हनुमान भक्तों से विशेष अनुग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार एवं हनुमान भक्तों को विशेष सहयोग प्रदान करें। समिति के सदस्यों ने हनुमान मंदिर में प्रति मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा व आरती करते हुये 296वां सप्ताह पूरा किया है। हनुमान जन्मोत्ससव को बहुत ही भव्य रूप से मनाने के लिए समिति की ओर से विशेष व आकर्षक तैयारी की जा रही है। मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।

Spread the word