December 24, 2024

बिजली कंपनी में होने वाला आंदोलन स्थगित

कोरबा। छत्तीसगढ़ तकनीकी विद्युत कर्मचारी एकता यूनियन द्वारा स्टेट पावर कंपनीज में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना में बहाली की मांग में विलंब होने पर आंदोलन का ऐलान किया गया था। यूनियन ने 5 अप्रैल को सामूहिक अवकाश की चेतावनी दी थी। यूनियन महामंत्री श्रीकांत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रस्तावित एकदिवसीय सामूहिक अवकाश को लेकर कंपनी प्रबंधन ने विद्युत उद्योग जैसी अत्यावश्यक एवं लोकोपयोगी सेवा में औद्योगिक शांति सौहार्द्र के दृष्टिगत स्थगित करने का अनुरोध किया है। तत्संबंध में यूनियन ने एकदिवसीय सामूहिक अवकाश को वर्तमान में स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने प्रबंधन से अनुरोध किया है कि इस विषय पर यूनियन की अध्यक्ष से शीघ्र चर्चा के लिए समय प्रदान किया जाए। मांग के संबंध में शीघ्र निर्णय नहीं लेने की स्थिति में पुन: आंदोलन की सूचना प्रेषित की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

Spread the word