December 24, 2024

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर आरपी नगर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

कोरबा। आरपी नगर फेस वन दशहरा मैदान के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम एवं विशेष पूजा अर्चना के साथ मनाया जाएगा। शाम 6 से 8 बजे तक प्रसाद वितरण किया जाएगा।
वर्ष 2006 में मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना की गई थी। कामाख्या आसाम राज्य से विख्यात पूजारी स्व. मुक्तिनाथ झा, सीतामढ़ी के महाराज, छुरी मंदिर के महाराज, वाराणसी से आए पांच पुजारी, यजमान सम्राट चक्रवर्ती एवं अंकिता चक्रवर्ती की उपस्थिति में दस दिन तक विशेष पूजा अर्चना के बाद प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। तब से आज तक राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, वर्तमान महापौर राजकिशोर प्रसाद, वर्तमान आयुक्त प्रभाकर पांडेय, ईजी. आर.के. माहेश्वरी, गोयल, सोमनाथ, पूर्व सीएमडी एसईसीएल महेश कुमार थापर, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, ऑटो सेंटर के पवन अग्रवाल, डॉ. सुबोध थवाईत, डॉ. चंदानी, डॉ. पालीवाल, डॉ. अशोक माखीजा, लीलाम्बर यादव, डीआर राखुंडे, राजेश अग्रवाल (पोशाक प्लेस) एवं पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन का विशेष सहयोग रहा है। पीपल पेड़ के नीचे स्थित हनुमान मंदिर में अनेक लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा अर्चना करने आते हैं।

Spread the word