December 23, 2024

हनुमान जन्मोत्सव पर पाली क्षेत्र में विविध आयोजन की तैयारी

कोरबा (पाली)। श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व पूरे क्षेत्र में धूमधाम और भक्ति भाव से मनाने सभी हनुमान मंदिरों में जोर शोर से तैयारी की जा रही है। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर (पाली के शिव मंदिर के तट पर स्थित) में 6 अप्रैल गुरुवार को श्री हनुमंत लला का जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां की जा रही है। मंदिर में सुबह 10.30 बजे विशेष पूजा हवन का कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर 1 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक महाप्रसाद भंडारा का आयोजन रखा गया है। इसके अलावा श्री सुंदरकांड पाठ, श्री हनुमान चालीसा बजरंग बाण, हनुमान अष्टक आदि का पाठ, दीप प्रज्ज्वलन का भी कार्यक्रम होगा। सभी कार्यक्रम में समस्त भक्त जनों से अधिकाधिक संख्या में सपरिवार शामिल होकर अपना जीवन कृतार्थ करने निवेदन किया गया है। पाली के अलावा आसपास के ग्राम मुनगाडीह, नुनेरा, पोड़ी, चैतमा आदि अन्य ग्रामों में भी विशेष भोग भंडारा व भव्य शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है।

Spread the word