December 23, 2024

शिव मंदिर घाट में आरती-दीप प्रज्ज्वलित

0 माह के प्रथम सोमवार को नियमित होगी आरती
कोरबा (पाली)।
शिव नगरी पाली में नौकोनिया तालाब के तट पर बनारस की तर्ज पर गंगा आरती की शुरुआत हुई, जो प्रत्येक माह के सोमवार को शाम 7 बजे नियमित रूप से आयोजित होगा।

यह इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। नगर में साल भर विभिन्न प्रकार के धार्मिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है। इस कड़ी में यह एक नए कार्यक्रम का शुभारंभ है। पाली नौकोनिया तालाब का अपना आध्यात्मिक महत्व है। भले ही आज यह प्रदूषित हो गया है, लेकिन आज भी विविध संस्कार इसी तालाब के तट पर संपन्न कराए जाते हैं। वेद ग्रंथों में गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती नर्मदे सिंधु कावेरी जेलेसमीन सन्निधी कुरु उल्लेखित है। गांव के तालाब, नदी को गंगा की तरह पूज्य माना गया है। श्री राम नवमी आयोजन समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया था और संस्कार भारती की महिला सदस्यों ने इसे संपन्न कराने का बीड़ा उठाया है। सोमवार शाम 7 बजे पूजा और आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शिव घाट की साज सज्जा कर सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए।

Spread the word