December 23, 2024

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का 9 अप्रैल को आएंगे कोरबा

कोरबा। पुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का 9 अप्रैल को आगमन होने जा रहा है। महाराणा प्रताप भवन में राजकीय अतिथि के रूप में कोरबा में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला राजपूत क्षत्रिय समाज की ओर से उनका ऐतिहासिक स्वागत वंदन-अभिनंदन किया जाएगा।
इस संबंध में आयोजक जिला राजपूत क्षत्रिय समाज के संरक्षक आर.के. सिंह, उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में समाज के जिलाध्यक्ष ठा. अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, महासचिव मुकेश सिंह, सह सचिव छन्नू सिंह, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह, कार्यकारी सदस्य जितेंद्र सिंह लाला, प्रवक्ता मंटू सिंह, वरिष्ठ सदस्य उदय सिंह मामा, प्रभात सिंह, नरेश सिंह, श्रेष्ठ सिंह ठाकुर, संदीप सिंह, संजय सिंह, अभय राज सिंह, कमलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजेन्दर सिंह, चंद्रमा सिंह राजपूत, युवराज सिंह, दुष्यंत राज सिंह, नागेन्दर सिंह, रविन्दर सिंह, रणजीत सिंह समेत समाज के सभी सदस्यों ने आवश्यक रूप से वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Spread the word