December 23, 2024

स्थापना दिवस पर पार्टी की रीति नीति व विचारधारा से कराया अवगत

कोरबा (बालकोनगर)। भारतीय जनता पार्टी के दिशा निर्देशन पर गुरुवार को पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्ड क्रमांक 36 के बूथ क्रमांक 97, 109, 110, 111, 112 में सभी बूथ अध्यक्षों ने पार्टी के झंडे लगाकर पार्टी की रीति नीति, विचारधारा, स्थापना के बारे में बस्ती वासियों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में जे.एन. दुबे, महेंद्र चंद्रा, हेमलाल साहू, डॉ. के.एल. राठौर, हेमलता निर्मलकर, कुंती कश्यप, उषा गभेल, नर्मदा प्रसाद लहरे, पार्षद मोहनदास, रामसाय, शंकरलाल गंभेल, आलोक तिवारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Spread the word