December 24, 2024

श्रीराम मेडिकल स्टोर में हनुमान जन्मोत्सव पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
बस स्टैंड हरदीबाजार स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर्स के संचालक की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नि: शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में विशेषज्ञ डॉ. आरजे साहू एवं डॉ. प्रिंस जैन ने नि:शुल्क शुगर, बीपी जांच की।

संचालक कान्हा गुप्ता ने बताया कि शिविर में सौ से अधिक ग्रामीणों एवं व्यापारी बंधु लाभान्वित हुए। इस कड़ी में कम से कम दर पर उच्च चिकित्सा की व्यवस्था हो सके हम इसके लिऐ कटिबद्ध हैं। श्री राम मेडिकल स्टोर परिवार जन सेवा में हमेशा आगे रहता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बोधराम कंवर, विशिष्ट अतिथि रामशरण कंवर कटघोरा मंडी उपाध्यक्ष, मदन राठौर सांसद प्रतिनिधि, जनपद सदस्य संतोषी पाटले, अनिल टंडन, नरेश राठौर, भुनेश्वर राठौर, मनोज राठौर, अमृत यादव, अशोक सोनी, राजा जायसवाल, जगदीश अग्रवाल, राजराम राठौर, विनोद उपाध्याय, राहुल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word